हमारे बारे में

जीवनीय सोसाइटी एक सहायक स्वंयसेवी संगठन है जो लगभग 25 वर्शों से स्थानीय स्वास्थ्य परंपराओं व पारंम्परिक भारतीय स्वास्थ्य प्रणालीयों को जोड़कर लोगों के समग्र स्वास्थ्य देखभाल को एक आंदोलन के रुप में पुर्नजीवित करने के लिए प्रयासरत है सााथ ही वैज्ञानिक कौषल का उपयोग कर कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगीकरण के लिए विषेशकर गरीब ग्रामीणों किसानों के उत्थान हेतु कार्यरत है। सोसाइटी गैर सरकारी संगठनों, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा अन्य संस्थानों के सहयोग से स्वदेषी अवधारणा के साथ सतत् एवं समग्र विकास के परिप्रेक्ष्य में सीधी कार्यवाही के रुप में तथा नेटवर्किंग के साथ कार्यरत है।

इन विशयों पर लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए औशधि एवं सगंध पौधों की खेती एवं उनका प्रयोग न केवल राजस्व प्राप्ति के लिए वरन् स्वास्थ्य लाभ के लिए ग्रामीण किया जा रहा है। लोगों के समग्र विकास हेतु कौषल विकास तथा मूल्यों पर आधारित षिक्षा के लिए भी किया जा रहा है।

सोसाइटी नें ग्रामीण एवं षहरी आबादी के अपने निहित ज्ञान, संसाधनों के आधार पर समग्र विकास के माडल की अवधारणा के अनुरुप मलिहाबाद (लखनऊ) के आस-पास के गावों के एक समूह को चुना है। लोगों के समग्र विकास को एक-दूसरे के लाभ हेतु उभय समृ˜ि की अवधारणा से सभी पक्षों के विकास हेतु यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। सोसाइटी नें विभिन्न स्तरों पर नीतिगत हस्तक्षेप को प्रभावित करने के लिये तथा इन पहलुओं पर षिक्षा, अनुसंधान और वैज्ञानिक ज्ञान के संचार कार्य भी प्रारम्भ किये हैं।