प्रकाषन एवं सूचना, षिक्षा तथा संप्रेशण सामग्री

सोसाइटी नें आसानी से सुबोध भाशा और षैली में प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने की दिषा में पहल करते हुए हिन्दी में सूचना, षिक्षा तथा संप्रेशण सामग्री के प्रकाषन का उल्लेखनीय कार्य किया है और लोक स्वास्थ्य परंपरा एवं पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणालियों के पुनरोद्धार को बढ़ावा देने के हमारी जागरुकता अभियान के अन्र्तगत ”जीवनीय“ नाम से एक द्विमासिक पत्रिका का 1989 से 1998 तक हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाषन किया । लगभग 2000 से अधिक ग्राहकों के मध्य बहुत लोकप्रिय हो गयी थी परन्तु अपरिहार्य कारणों से पत्रिका का प्रकाषन रोकना पड़ा।


जीवनीय पत्रिका के हिंदी संस्करण


जीवनीय पत्रिका के अंग्रेजी संस्करण


विषेश पुस्तिकाएं

लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन समिति के उत्तर भारतीय क्षेत्रीय केंद्र के अन्र्तगत लोक स्वास्थ्य परंपरा, मातृ एवं षिषु कल्याण में आयुर्वेद एवं आयुर्वेद पर आधारित खाद्य एवं पोशण के सिद्धान्त पर तीन विषेश पुस्तिकाओं का प्रकाषन किया गया। इसमें से खाद्य एवं पोशण के सिद्धान्त पत्रिका को 1996-97 के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से उत्कृश्ट प्रकाषन का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन पुस्तिकाओं को सामान्य पाठकों एवं विषेशज्ञों सभी द्वारा बहुत सराहा गया।



पुस्तिकाएं, पुस्तकें व पोस्टर

सोसाइटी नें दैनिक जीवन में विज्ञान तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न पहलुओं पर कई पुस्तिकाओं का प्रकाषन किया है। हिन्दी में इन पुस्तिकाओं का प्रकाषन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिशद, भारत सरकार के सहयोग से किया गया। इन पुस्तिकाओं के कई पुनः संस्करण निकाले गये तथा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया। औशधि एवं सगंध पौधों, उनकी उपलब्धता, संभावित कृशि, औशधीय गुणों तथा उपयोग पर आधारित कई संदर्भ पुस्तकों का हमारे अभियान के हिस्से के रुप में प्रकाषन किया गया। उत्तर भारत में औशधीय एवं सगंध पौधों की स्थिति, उपलब्धता और क्षमता पर एक संदर्भ पुस्तक का प्रकाषन लोक कार्यक्रम और ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिशद (कापार्ट) के सहयोग से किया गया। एक और पुस्तिका का प्रकाषन मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में प्रयुक्त 51 औशधीय पौधों तथा रसोई के मसालों के बारे में भी किया गया है।


 

दैनिक जीवन में विज्ञान पर पुस्तिकाओं

हिन्दी और अंग्रेजी में पोस्टर व प्रषिक्षण मैनुअल

सोसाइटी नें हिन्दी ओर अंग्रेजी में 25 औशधीय पौधों व उनके प्रयोगों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु 2 पोस्टरों का प्रकाषन किया है तथा औशधि एवं सगंध पौधों की जैविक खेती, प्रसंस्करण और विपणन के लिए एक प्रषिक्षण मैनुअल का प्रकाषन किया गया है। एक अन्य प्रषिक्षण मैनुअल का प्रकाषन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिशद, भारत सरकार के सहयोग से स्कूलों में जैव विविधता जड़ी-बूटी बागों की स्थापना हेतु किया गया।

सोसाइटी नें कई स्वंयसेवी संगठनों और अन्य स्ंस्थानों के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिशद द्वारा प्रकाषित कई पुस्तकों का हिन्दी अनुवाद किया है। इनमें से एक अनुवादित पुस्तक को वर्श 1998 में उत्कृश्ठ प्रकाषन के लिए चुना गया। सोसाइटी द्वारा कई सम्मेलनों का प्रतिवेदन एवं स्मारिकाओं का भी प्रकाषन किया गया।